पोस्टमास्टर जनरल (पूर्वी) मनोज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी डाक विभाग के योजनाओं की जानकारी
डाकघर की सुविधा प्राप्ति हेतु आमजन हों जागरुक - मनोज कुमार, पीएमजी (पूर्वी)
ग्रामीण डाकघरों को पंचायत सरकार भवन में किया जा रहा शिफ्ट
ANA/Indu Prabha
खगड़िया। भारतीय डाक विभाग के पोस्टमास्टर जनरल (पूर्वी) मनोज कुमार ने स्थानीय ज़िला अतिथि गृह में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से कहा अब ग्रामीण डाकघर भी कंप्यूटरीकृत हो गया है। भारत सरकार के डिजिटल इंडिया को मूर्त रूप देने में डाक विभाग़ अहम भूमिका निभा रही है। बाल आधार कार्ड का निर्माण गांव गांव में हो रहा है। यह सुविधा निःशुल्क है। ग्रामीण डाकघरों को पंचायत सरकार भवन में शिफ्ट किया जा रहा है। खगड़िया मुख्य डाकघर अंतर्गत 24 शाखा डाकघरों में 19 शाखा डाकघरों को पंचायत सरकार भवन में शिफ्ट किया जा चुका है। आगे उन्होंने कहा डाक महाध्यक्ष (पूर्वी) क्षेत्र में 1500 शाखा डाकघर हैं, जिसमें एक हज़ार शाखा डाकघरों को पंचायत सरकार भवन में शिफ्ट किया जा चुका है, शेष की प्रक्रिया जारी है। पोस्टमास्टर जनरल (पूर्वी) मनोज कुमार ने डाक विभाग द्वारा जनहित में संचालित विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी, जिसमें डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, महिला समृद्धि योजना, डाक निर्यात केंद्र की योजना, माई स्टाम्प योजना, अटल पेंशन योजना, किसान विकास पत्र तथा आवर्ती योजना शामिल है। आगे उन्होंने कहा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में पेपर लेस खाता खोलने की सुविधा सभी ग्रामीण डाकघरों एवं उप डाकघरों में है। घर बैठे आई पी पी बी बैंक की खाता खुलवाने के साथ साथ जमा और निकासी भी करवा सकते हैं। पोस्टमास्टर जेनरल (पूर्वी) मनोज कुमार ने कहा भारत सरकार डाक विभाग के माध्यम से कई लोकोपयोगी योजनाएं चला रही है, इसका लाभ लोगों को अवश्य लेनी चाहिए। डाकघर के खाताधारियों को अन्य बैंकिंग सेक्टर से ज्यादा ब्याज भी दिया जाता है। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आमजनता को भी जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा डाकघर एवं डाककर्मियों से संबंधित कोई सुझाव या शिकायत हो तो पब्लिक पोर्टल पर शिकायत अवश्य दर्ज करें। मौके पर उपस्थित थे बेगुसराय के डाक अधीक्षक नीरज कुमार, बेगुसराय के सहायक डाक अधीक्षक भूषण प्रसाद, खगड़िया के डाक निरीक्षक राजीव कुमार तथा पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा आदि।
