सहरसा में जल जमाव की समस्या को दिखाने के लिए युवा ने रील्स का सहारा लिया। दरअसल युवक ने नगर निगम क्षेत्र के बाइपास रोड लक्ष्मीनियां सड़क पर जमा हुए पानी के बीच में जाकर रील्स बनाया। इसको देखकर सड़क पर जाम लग गया और धीरे धीरे लोगों की भीड़ जुटने लगी। युवक के कार नामे को देखकर सभी हैरान थे।
पानी में बैठा युवक।
जानकारी के अनुसार युवक का नाम गोलू कुमार है और वह सदर थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है। वहीं लगातार बारिश होने से नगर निगम क्षेत्र के कई सड़कों पर पानी जमा हो गया है। पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं करने पर युवक ने जागरूकता फैलाने के लिए जमा पानी में स्विमिंग पूल बनाकर रील्स बनाया।
जल जमाव के बीच फंसी गाड़ी।
गोलू कुमार की माने तो सहरसा में जल जमाव की काफी समस्या है। इस पर किसी की नजर नहीं पड़ रही है। इस लिए समस्या को ऐसे उठाया। गोलू ने आगे कहा कि वह भी कई बार पानी में गिर चुका है। युवक के इस कारनामे को देखकर आम लोगों ने भी तारीफ किया।
