Kosi Live-कोशी लाइव Saharsa News: सहरसा में कार से 97 लीटर कोडीन युक्त कोरेक्स बरामद, कारोबारी फरार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, June 19, 2024

Saharsa News: सहरसा में कार से 97 लीटर कोडीन युक्त कोरेक्स बरामद, कारोबारी फरार


सहरसा पुलिस के द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवन निर्माण, बिक्री, भण्डारण, एवं परिवहन रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब आठ बजे पस्तपार थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि एक काला रंग का क्रेटा गाड़ी बीआर 19 एल 5868 रजिस्ट्रेशन नंबर अवैध कोरेक्स लेकर मधेपुरा जिले के गवालपाड़ा की ओर से पस्तपार की तरफ आ रहा है। सूचना के आधार पर पस्तपार थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिसकर्मी द्वारा मधेपुरा-पस्तपार सीमा पर वाहन चेकिंग लगाया गया। वाहन जॉच के क्रम में एक क्रेटा कार काफी तेजी से आते देख उसे रूकने का इशारा किया तो वाहन चालक गाड़ी को तेजी से भगाने लगा। जिसका पुलिस वाहन से पीछा किया गया। साथ ही सहयोग के पतरघट थाना को सूचना दी गई। कार्रवाई के दौरान हीं क्रेटा कार में सवार व्यक्ति पस्तपार थाना क्षेत्र अन्तर्गत रहुआ हसान टोल गांव से थोड़ा पहले एक पीपल पेड़ के पास गाड़ी को रोक दिया। कार सवार चार व्यक्ति काफी तेजी से उतर कर गाड़ी में से उजला रंग का चार बोरा जिसमें कुछ समान था उसे पीपल पेड़ समीप गड्ढे में फेंक दिया। पतरघट पुलिस फेंके हुए समान की देखरेख के लिए पीपल पेड़ समीप रूक गयी।

क्रेटा कार में सवार व्यक्ति गाड़ी से पुन: भागने लगे। जिसके बाद पस्तपार थानाध्यक्ष के द्वारा पीछा किया गया लेकिन पस्तपार थाना क्षेत्र अन्तर्गत रहुआ हसान टोल गांव में किसी घर के पास गाड़ी को खड़ा कर कार सवार चारों व्यक्ति गली कुच्ची का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। कार्रवाई के दौरान पुलिस को कार सहित फेंके हुए बोरा से 975 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद हुआ ।कार्रवाई में पतरघट थानाध्यक्ष अजय पासवान, पस्तपार थानाध्यक्ष पंकज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।