Kosi Live-कोशी लाइव Bima Bharti: रुपौली से ही बीमा भारती लड़ेंगी उपचुनाव, मिला RJD का सिंबल; जेडीयू उम्मीदवार से होगी टक्कर - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, June 19, 2024

Bima Bharti: रुपौली से ही बीमा भारती लड़ेंगी उपचुनाव, मिला RJD का सिंबल; जेडीयू उम्मीदवार से होगी टक्कर



 राज्य ब्यूरो, पटना। Rapauli By Election 2024: रुपौली विधानसभा क्षेत्र के लिए हो रहे उपचुनाव में राजद ने बीमा भारती को टिकट दे दिया है। वे जदयू से 2020 में रुपौली से ही विधायक चुनी गई थीं। इस बार वह जेडीयू के कलाधर मंडल के सामने होंगे। बीमा भारती को लोकसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने पूर्णिया सीट से टिकट दिया था।

राजद का टिकट मिलने के बाद बीमा ने जदयू से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, पूर्णिया सीट पर हुए त्रिकोणीय मुकाबले में बीमा भारती (Bima Bharti) को निर्दलीय पप्पू यादव ने पराजित कर दिया था।

लोकसभा चुनाव हारने के बाद बीमा भारती को मिला टिकट

लोकसभा चुनाव हारने के बाद अब विधानसभा उपचुनाव में लालू यादव ने बीमा भारती को टिकट दिया है। रुपौली से ही विधायक रही बीमा भारती भले ही राजद में हों, लेकिन राजद में उन्हें लेकर विरोध भी था। पार्टी के कुछ नेताओं का मानना था कि पूर्णिया में बीमा भारती की वजह से राजद को भारी मतों से हार का सामना करना पड़ा था। लिहाजा उन्हें रुपौली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार नहीं बनाना चाहिए।

लेकिन, लालू प्रसाद ने बीमा भारती को मंगलवार की देर रात सिंबल दे दिया। इससे पहले सुबह बीमा भारती ने रावड़ी आवास पहुंचकर लालू प्रसाद से मुलाकात की थी और रुपौली विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश की थी।

बीमा भारती ने लालू से की थी मुलाकात

लालू से मुलाकात के बाद बीमा ने दावा किया था कि उन्हें आश्वासन मिला है कि रुपौली विधानसभा से या तो वे चुनाव लड़ेंगी या फिर उनके पति अवधेश मंडल। बीमा भारती का दावा सच निकला और देर रात अवधेश मंडल को तो नहीं, लालू प्रसाद ने बीमा भारती को राजद का सिंबल दे दिया।