राजद का टिकट मिलने के बाद बीमा ने जदयू से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, पूर्णिया सीट पर हुए त्रिकोणीय मुकाबले में बीमा भारती (Bima Bharti) को निर्दलीय पप्पू यादव ने पराजित कर दिया था।
लोकसभा चुनाव हारने के बाद बीमा भारती को मिला टिकट
लोकसभा चुनाव हारने के बाद अब विधानसभा उपचुनाव में लालू यादव ने बीमा भारती को टिकट दिया है। रुपौली से ही विधायक रही बीमा भारती भले ही राजद में हों, लेकिन राजद में उन्हें लेकर विरोध भी था। पार्टी के कुछ नेताओं का मानना था कि पूर्णिया में बीमा भारती की वजह से राजद को भारी मतों से हार का सामना करना पड़ा था। लिहाजा उन्हें रुपौली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार नहीं बनाना चाहिए।
लेकिन, लालू प्रसाद ने बीमा भारती को मंगलवार की देर रात सिंबल दे दिया। इससे पहले सुबह बीमा भारती ने रावड़ी आवास पहुंचकर लालू प्रसाद से मुलाकात की थी और रुपौली विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी पेश की थी।
बीमा भारती ने लालू से की थी मुलाकात
लालू से मुलाकात के बाद बीमा ने दावा किया था कि उन्हें आश्वासन मिला है कि रुपौली विधानसभा से या तो वे चुनाव लड़ेंगी या फिर उनके पति अवधेश मंडल। बीमा भारती का दावा सच निकला और देर रात अवधेश मंडल को तो नहीं, लालू प्रसाद ने बीमा भारती को राजद का सिंबल दे दिया।
