Kosi Live-कोशी लाइव Bihar Crime: व्यवसायी हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, बीमा भारती के बेटे ने दी थी मर्डर की सुपारी; शूटर गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, June 17, 2024

Bihar Crime: व्यवसायी हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, बीमा भारती के बेटे ने दी थी मर्डर की सुपारी; शूटर गिरफ्तार


भवानीपुर (पूर्णिया)। भवानीपुर में गत दो जून को व्यवसायी गोपाल यादुका की दिनदहाड़े हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। राजद नेत्री सह पूर्व मंत्री व लोकसभा चुनाव में राजद की प्रत्याशी रहीं बीमा भारती के पुत्र राजा कुमार ने ही व्यवसायी की हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी दी थी।,
पुलिस ने इस मामले में एक शूटर व लाइनर को भी गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली।

गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को यह भी बताया कि हत्या के बाद एक बासा पर राजा कुमार ने पार्टी भी दी थी और शूटरों को रुपये भी दिए थे। गिरफ्तार बदमाशों में बीकोठी थाना क्षेत्र के भतसारा गांव निवासी अनिरुद्ध यादव का पुत्र ब्रजेश कुमार यादव एवं भवानीपुर नगर पंचायत निवासी राजू यादव का पुत्र विकास कुमार यादव शामिल है।

गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस अधिकारी के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने इस संदर्भ में तकनीकी साक्ष्य भी जुटा लिए।

एसडीपीओ संजीव गोल्डी ने दी जानकारी

धमदाहा एसडीपीओ संजीव गोल्डी ने बताया कि पूर्व विधायक के पुत्र का नाम इसमें सामने आया है। इसमें कुछ और तथ्य सामने आयी है और इसका भी खुलासा जल्द किया जाएगा। इधर, गिरफ्तार बदमाश विकास यादव ने पुलिस को बताया घटना के दिन वह और विशाल कुमार अपनी बाइक से व्यवसायी गोपाल यादुका के घर पहुंचे थे।

उसने बताया कि इस दौरान उसके कई साथी घटनास्थल के इर्द-गिर्द मुस्तैद थे। वह गोपाल यादुका के घर के सामने बाइक स्टार्ट कर खड़ा रहा और विशाल कुमार उनके नजदीक पहुंचकर उनके सिर में गोली मार हत्या की थी। उसने बताया कि गोली मारने के बाद वह और विशाल कुमार अपनी बाइक लेकर बजरंगबली चौक के रास्ते कदवाबासा पहुंचे थे।

'राजा कुमार ने दी सुपारी'

उसने बताया कि पहले जमीन ब्रोकर संजय भगत ने हत्या की सुपारी देने की पहल की थी, लेकिन पैसे को लेकर डील नहीं होने की वजह से बात नहीं बनी। बाद में रूपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती के पुत्र राजा कुमार ने उनलोगों से संपर्क कर व्यवसायी गोपाल यादुका की सुपारी दी।

विकास यादव ने बताया कि पूर्व विधायक पुत्र राजा से पांच लाख में डील होने के बाद उसे पहले 76 सौ रुपये दिए गए थे। उसे राजा द्वारा हत्या के बाद 48 हजार रुपये कदवाबासा में दिया गया।

हत्या के बाद जब वह और विशाल यादव कदवाबासा पहुंचे तो विधायक का पुत्र राजा कुमार अपने बुलेट से और उसका अन्य साथी उसके पीछे-पीछे थार वाहन से वहां पहुंचा था। उसने बताया कि व्यवसायी गोपाल यादुका की हत्या के बाद उसी दिन कदवाबासा में राजा कुमार के द्वारा एक पार्टी भी दिया गया था। जिसमें उसके कई अन्य साथी भी शामिल थे।

भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले में जमीन ब्रोकर संजय भगत को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बहुत जल्द सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।