Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:मधेपुरा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, कुख्यात प्रमोद यादव को लगी गोली - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, May 31, 2024

MADHEPURA:मधेपुरा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, कुख्यात प्रमोद यादव को लगी गोली


बिहार के मधेपुरा जिला से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. जहां बिहारीगंज के हतिओंधा पंचायत में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी प्रमोद यादव को गोली लगने की बात बताई जा रही है.

मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी, एएसपी सहित कई थानों की पुलिस पहुंची है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. 

नोट: विस्तृत जानकारी मिले पर खबर अपडेट की जाएगी....