न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में बहुत से लोग ऐसे हैं जो यात्रा के लिए रेक टिकट बुक कर लेते हैं। लेकिन किसी कारण बस यात्रा नहीं कर पाते हैं, वो लोग बड़े आसानी से ऑनलाइन के द्वारा आपला रेल टिकल कैंसल करा सकते हैं और अपना पैसा भी बापस ले सकते हैं।
टिकट को ऑनलाइन कैंसल कराने के नियम।
1. अगर आप रेल काउंटर से टिकट बुक किये हैं तो इसे ऑनलाइन कैंसल करने के लिए आपके पास वैध मोबाइल नंबर होनी चाहिए। जो आप टिकट बुक करने के समय दिए हैं।
2. बता दें की पूरी तरह से कंफर्म टिकट को ट्रेन डिपार्चर के 4 घंटे पहले तक ही कैंसिल कराया जा सकता है। इसके बाद कैंसल नहीं होगा।
3 .सामान्य परिस्थितियों में अगर टिकट आरएसी या वेंटिंग लिस्ट में है, तो ऑनलाइन कैंसिलेशन ट्रेन डिपार्चर से 30 मिनट पहले तक ही होगा।
4 .अगर आपने IRCTC की वेबसाइट से टिकट लिया हैं तो आप उसी वेबसाइट पर जा कर अपना टिकल कैसल कर सकते हैं।
5 .काउंटर टिकट को ऑनलाइन कैंसल कराने के लिए आप इस लिंक (https://www.operations.irctc.co.in/ctcan/SystemTktCanLogin.jsf) पर जाएं। यहां अपना पीएनआर नंबर, ट्रेन नंबर और कैप्चा के ऑप्शन भरने के बाद कैंसिलेशन रूल्स वाले बॉक्स को टिक करें। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा इसे भर दें। अगर आप अपने बैंक अकाउंट में पैसा चाहते हैं तो आपको बैंक अकाउंट ऐड करना होगा।