मुजफ्फरपुर। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण समेत आठ फिल्मी हस्तियों के खिलाफ मुजफ्फरपुर के कोर्ट में मुकदमा के लिए आवेदन दाखिल किया गया है। मामला अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पश्चिमी के कोर्ट में दर्ज कराया गया है। अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन के मामले में इन लोगों के नाम सामने आने के बाद यह मुकदमा दर्ज कराया है। इसकी अगली सुनवाई 29 सितंबर निर्धारित की गई है।
इस मामले में दीपिका के अतिरिक्त श्रद्धा कपूर, दीया मिर्जा, सारा अली खान, जया शाहा, श्रुति मोदी, अनुराग कश्यप व करिश्मा प्रकाश पर परिवाद किया गया है। आरोप लगाया गया है कि इनलोगों ने मुंबई के कोको रे रेस्टूरेंट में एक पार्टी की थी। इस दौरान ड्रग्स का सेवन किया था। इतना ही नहीं विदेश से ड्रग्स मंगवाकर भी आरोपितों ने सेवन किया और बेचा भी। इस घटना ने परिवादी को काफी ठेस पहुंचाया था। उनका कहना है कि ये सभी सेलिब्रिटी हैं और युवा इनका अनुकरण करते हैं। ऐसे में इन लोगों का इस तरह का व्यवहार सही नहीं कहा जा सकता।