न्यूज डेस्क: आज के समय में बहुत से लोग ऐसे हैं जो ATM कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और पैसा निकालते हैं। लेकिन कई बार वो ATM PIN भूल जाते हैं। जिनसे उन्हें पैसा निकालने में काफी दिक्कत होता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे आसान तरीका के बारे में जिससे आप मोबाइल से ही ATM PIN जनरेट कर सकते हैं।
1 .अगर आप एटीएम पिन भूल गए हैं तो आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS करके नया एटीएम पिन प्राप्त कर सकते हैं।
2 .अगर आपके पास भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम है तो आप अपने मैसेज बॉक्स में जाएं और टाइप करें। Pin<2222><6666>
नोट : 2222 यहां पर आपको अपने ATM कार्ड नंबर के लास्ट फोर डिजिट लिखना होगा और 6666 की जगह पर लास्ट 4 डिजिट अकाउंट नंबर लिखना है।
3 .इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर SMS में एक वन टाइम पासवर्ड आएगा। इसे कोई भी नजदीकी ATM मशीन में जाएं और वहां पर अपना ATM कार्ड स्वाइप कर के वन टाइम पासवर्ड इंटर करें। इसके बाद आप अपना नया ATM PIN बना सकते हैं।
4 .आपको बता दें की SMS से एटीएम पिन प्राप्त करने की सुविधा लगभग सभी बैंक ने दी हैं। इसकी पूरी जानकारी आपको अपने बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जायेगा। यहां से आप पूरी जानकारी ले सकते हैं।