Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा:भाजयुमो बिहार के दुबारा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोनीत हुए राहुल यादव - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, June 27, 2020

मधेपुरा:भाजयुमो बिहार के दुबारा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोनीत हुए राहुल यादव

@कोशी लाइव:
PRINCE KUMAR RAJ

भाजयुमो बिहार के दुबारा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोनीत हुए राहुल यादव
बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह ने कल अपनी नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की है जिसमें मधेपुरा से राहुल यादव को दुबारा प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य बनाया है।
विदित हो कि राहुल यादव पटना हाईकोर्ट में जूनियर अधिवक्ता के रूप में प्रेक्टिस करते हैं साथ ही लम्बें समय से मधेपुरा जिले में युवाओं के राजनीति में सक्रिय हैं पूर्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विवि संयोजक, आरएसएस के बाल स्वयंसेवक के साथ-साथ बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद,अधिवक्ता परिषद,यूथ अगेंस्ट करप्शन में सक्रिय रहे हैं तथा नेहरू युवा केन्द्र के जिला सलाहकार समिति सदस्य एवं नेशनल युवा कॉपरेटिव सोसायटी के जिला संयोजक के साथ-साथ दो सामाजिक संगठनों मधेपुरा युथ ऐसो. माया एवं श्रीकृष्ण सेना के भी अध्यक्ष हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एवं युवाओं में खासी पकड़ के कारण राहुल यादव को दुबारा प्रदेश कार्यकारणी में स्थान दिया गया है।
इनके बड़े भाई अंकेश गोप भाजपा मधेपुरा नगर अध्यक्ष हैं।
इनके मनोनयन पर बधाई देने वालों में बीजेपी जिलाध्यक्ष स्वदेश यादव,पूर्व मंत्री डॉ रविन्द्र चरण यादव,अमोल राय, नगर अध्यक्ष अंकेश गोप, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विपिन कामती, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल यादव,महादेव चौधरी,महिला मोर्चा अध्यक्ष रीता राय,प्रो त्रिभुवन मंडल, मिथिलेश ऋषिदेव, अरविंद मिश्रा, डॉ हर्ष सिंधु,वीरेंद्र चौधरी,सुधांशु यादव,अमरदीप राय,सुनील सिंह,सुमित वर्मा ,हेमन्त सिंह,डॉ हरित कृष्ण,चन्दन चौधरी सहित अन्य ने बधाई दिया है।