Kosi Live-कोशी लाइव सुपौल।बस्ती में बह रहा तीन फीट पानी, झेलनी पड़ रही लोगों को परेशानी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, June 30, 2020

सुपौल।बस्ती में बह रहा तीन फीट पानी, झेलनी पड़ रही लोगों को परेशानी


संवाद सूत्र, बलुआ बाजार (सुपौल): पिछले कई दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने लोगों का जीना बेहाल कर कर रखा है। बारिश का पानी छातापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीनियां के वार्ड नंबर आठ अनुसूचित टोला जाने वाले रास्ते पर लगभग 3 फीट पानी बह रहा है। जिससे यहां के स्थानीय लोगों के लिए भारी परेशानी खड़ी हो गई है। स्थानीय ग्रामीण सुचिन्द्र पासवान, विष्णुदेव पासवान, रघुनी पासवान, गिरानंद पासवान, वीरेंद्र पासवान, शंकर पासवान ने बताया कि उनके पूरे टोले के चारों बगल पानी का भारी दबाव बन गया है। हालत यह है कि उनके टोला तक जाने वाले एकमात्र रास्ते के ऊपर भी तीन से चार फीट फीट पानी बह रहा है। जिससे वे लोग अपने घरों में ही कैद रहने पर विवश हैं। उन लोगों के सामने अब यह समस्या खड़ी हो गई है कि यदि किसी व्यक्ति को इलाज के लिए या फिर किसी अन्य काम के लिए बाहर ले जाना पड़े तो वह लोग घर से कैसे बाहर निकलेंगे। उन लोगों का कहना है उनके टोले तक पहुंचने के लिए अब तक कोई सड़क का निर्माण नहीं किया गया है। जिसके कारण वह लोग प्रत्येक वर्ष इस तरह की समस्या की समस्या से जूझ रहे हैं। गौरतलब हो की सड़क नहीं होने के कारण यहां के 500 से अधिक लोग प्रभावित हैं।