Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा।करंट लगने से युवक की मौत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, June 30, 2020

मधेपुरा।करंट लगने से युवक की मौत

मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र की बेहरारी पंचायत के वार्ड 13 निवासी बिदेश्वरी यादव के पुत्र मिथिलेश (30 वर्ष) की मौत करंट लगने से मौत हो गई। मृतक मिथिलेश कुमार के चाचा कमलेश्वरी यादव ने बताया कि धान रोपने के दौरान मिथिलेश सुबह में विद्युत मोटर लगाकर खेत में पटवन कर रहा था। इसी दौरान विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरपुर में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।