Kosi Live-कोशी लाइव पूर्णियां।कुर्सेला माइनर का बांध टूटा, घरों में घुसा पानी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, June 30, 2020

पूर्णियां।कुर्सेला माइनर का बांध टूटा, घरों में घुसा पानी

सरसी (पूर्णिया)। धमदाहा प्रखंड अंतर्गत चंपावती एवं दमैली पंचायत की सीमा होकर गुजरी कुर्सेला माइनर 60 आरडी से लगभग 100 मीटर की दूरी पर सोमवार की देर संध्या अत्यधिक पानी के दबाव के कारण टूट गया, जिसमें कटाव स्थल के आसपास के टोलों में निवास करने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के कारण माइनर पानी से लबालब भरा था जिसके कारण टूटने वाले स्थान पर पानी का अत्यधिक दबाव बन रहा था। जिसकी सूचना विभाग को दिन के करीब एक बजे दी गई थी, लेकिन संबंधित विभाग द्वारा इसे दुरुस्त करने के लिए कोई भी पहल नहीं की तथा कोई भी कर्मचारी बांध को देखने तक नहीं आया।

इस संबंध में पूछे जाने पर कोसी प्रोजेक्ट के एसडीओ अशोक कुमार ने बताया कि सूचना पर बांध निरीक्षण के लिए स्टाफ को भेजा गया था वह शाम सात बजे तक वहां रहा, लेकिन उसके आने के बाद बांध टूट गया है। स्थानीय लोगों को कहना है कि विभाग की उदासीनता के कारण यह बांध टूटा है। इससे पूर्व भी उक्त माइनर का बांध इसी स्थान पर जनवरी माह में टूट गया था जिसके कारण यहां करीब सैकड़ों एकड़ में लगी मक्के की फसल बर्बाद हो गई थी।