सहरसा। बनमा ईटहरी ओपी के मुंदीचक गांव में बीते एक वर्ष में गोलीबारी की दो घटनाओं में तीन व्यक्ति की जान गई है। पहली घटना एक सितम्बर 2019 को दो गैंग के बीच हुई गैंगवार की घटना में एक ही पक्ष के दो युवकों की गोली मारकर हत्या की गई थी। वहीं दूसरी घटना में रविवार की रात सुसुप्तावस्था में मो गफ्फार को मौत के घाट उतार दिया।
लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। शाम ढलते ही लोगों को घर से निकलने में डर लगने लगा है। गैंगवार की घटना में 22 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। जिसका मुख्य आरोपित आज भी पुलिस पकड़ से बाहर है। गफ्फार मियां हत्याकांड में मृतक के पुत्र मो टीरो के लिखित आवेदन पर 11 लोगों के ऊपर केस दर्ज कराई गई है। इसमें मुख्य आरोपी माठा गांव निवासी रणवीर यादव सहित ग्यारह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
----
स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल
------
गौरतलब हो कि मुंदीचक गांव में देर रात्रि अपने मित्र के घर सोए मो गफ्फार मियां की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद सलखुआ थाना क्षेत्र के कोपरिया पंचायत के माठा गांव स्थित वार्ड नंबर 2 स्थित मृतक के घर मातमी सन्नाट पसर गया। स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक की बेटी अपने पिता के मौत पर बेतहाशा होकर रो रही है। पिता ने पुत्री को प्रत्येक सप्ताह मिलने की बात कही थी। मृतक अपने पीछे दो पुत्री और तीन पुत्र मोहम्मद कियाम, मो शमीम, मो टीरो सहित दो बहन को छोड़ गया।
गफ्फार हत्याकांड में 11 नामजद
सहरसा। मुंदीचक गांव के शर्मा टोला में वर्चस्व को लेकर कई मामलों में वांछित बदमाश मो. गफ्फार की हत्या मामले में मृतक के पुत्र मो. टिरो के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। दिए आवेदन में कहा गया है कि उनका चचेरा भाई मो. तौकीर के साथ मुंदीचक गांव के शर्मा टोला में रविवार की रात खाना खाने के बाद मो. गफ्फार गांव में भजन शर्मा के दरवाजे पर एक ही मचान पर सो रहे थे। देर रात सलखुआ थाना क्षेत्र के माठा निवासी रणवीर यादव अपने सहयोगी तेजो यादव, लवलेश यादव, दुलार यादव, छतीश यादव, गणेश यादव, मुंदीचक गांव निवासी दिलीप यादव, संतोष यादव, नरेश यादव, मनोज यादव, विजय शर्मा समेत अन्य के साथ पहुंचा और घेर लिया। मुंदीचक गांव निवासी संतोष यादव ने उनके चचेरे भाई को हथियार दिखाकर मचान से उतार लिया घेरकर रखा और सभी ने मिलकर उनके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
