Kosi Live-कोशी लाइव उपडेट्स/सहरसा।बीए की छात्रा ने की खुदकुशी,स्वजनों ने युवक पर खुदकुशी के लिए प्रेरित करने का लगाया आरोप - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, June 29, 2020

उपडेट्स/सहरसा।बीए की छात्रा ने की खुदकुशी,स्वजनों ने युवक पर खुदकुशी के लिए प्रेरित करने का लगाया आरोप

लाइव उपडेट्स।

सहरसा। शहर के पीके मल्लिक चौक के बगल स्थित जगदंबी भवन में रह रही एक बीए पार्ट टू की छात्रा ने रविवार की देर रात गले में फंदा लगाकर पंखे से लटककर खुदकशी कर ली। इस मामले में स्वजनों ने एक युवक पर खुदकशी के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है।

छात्रा के पिता बिहरा थाना क्षेत्र के मेनहा गांव गजेंद्र यादव ने बताया कि उनकी पुत्री संगीता कुमारी पिछले चार वर्षों से पढ़ाई के लिए सहरसा में रह रही थी। सोमवार की सुबह मकान मालिक हीरा प्रसाद सिंह ने सूचित किया कि उनकी पुत्री संगीता कुमारी का कमरा अंदर से बंद है। मकान मालिक ने ही पुलिस को इसकी सूचना दी। इस मौके पर पहुंचे सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह, अनि मो. मजबुद्दीन व अन्य ने स्वजनों को इसकी जानकारी देकर छानबीन शुरू की। स्वजनों के आने के बाद अंदर से बंद कमरे को तोड़कर खोला गया। कमरे के अंदर दुपट्टा के सहारे पंखे से लटक रहे शव को उतारने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिसके बाद छात्रा के मोबाइल को खंगाला गया तो छात्रा के मोबाइल पर रात करीब 10:56 बजे किसी का फोन आया था। उस नंबर पर जब पुलिस ने फोन किया तो पता चला कि किसी युवक का नंबर है। स्वजनों ने पुलिस को बताया कि उक्त नंबर के धारक द्वारा ही उनकी पुत्री को आत्महत्या के लिए प्रेरित किया। जिस कारण उनकी पुत्री ने आत्महत्या कर ली।

----

मोबाइल को खंगाला जा रहा है। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रेम-प्रसंग व अन्य मामलों पर भी छानबीन की जा रही है।

आरके सिंह, थानाध्यक्ष, सदर थाना, सहरसा।