Kosi Live-कोशी लाइव सुपौल।चोरी की बाइक समेत एक गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, June 27, 2020

सुपौल।चोरी की बाइक समेत एक गिरफ्तार


संवाद सूत्र,लौकहा बाजार (सुपौल): सदर थाना अंतर्गत लौकहा ओपी पुलिस ने एक चोरी की बिना नंबर अपाचे के एक साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा है। ओपी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पिटू राम घर भगवानी थाना घैलाढ निवासी को चोरी की गई नीला रंग की बिना नंबर की अपाचे बाइक के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।