किशनपुर (सुपौल): प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नौआबाखर पंचायत के सिमराहा गांव के वार्ड नंबर एक में शुक्रवार की रात वज्रपात से दो घर जलकर राख हो गए। वहीं मवेशी भी जख्मी हो गए। जानकारी अनुसार बिदेश्वर मंडल सपरिवार खाना खाकर सो गए थे कि अचानक मेघ गर्जन के साथ उनके गोहाल पर वज्रपात हो गया, जिसके कारण घर में आग लग गई। आग लगा देख स्वजन ने जोर की आवाज लगाई जिससे अगल-बगल के लोग घटना स्थल पर पहुंचे, लेकिन आग की लपट इतनी अधिक थी कि इस पर शीघ्र ही काबू पाना संभव नहीं हो सका। जब तक आग पर काबू पाई गई तब तक दो घर जल गए। घर में बंधा मवेशी को बचाने के उद्देश्य से शिवशंकर मंडल घर में घुस कर मवेशी खोलने लगा तो वह आग की लपटों से चारों तरफ से घिर गया, जिसके कारण वह गंभीर रूप से झुलस गया। मवेशी भी बुरी तरह से झुलस गए, जिनका इलाज पीएचसी में चल रहा है। दो घर में आग लगी जिसमें रखा सारा अनाज , कपड़ा, दो चौकी, एक आलमारी, तीन कुर्सी जल कर राख हो गई।
Saturday, June 27, 2020
सुपौल।वज्रपात से दो घर जले, मवेशी सहित गृहस्वामी भी झुलसे
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002
