Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR/अपराध की साजिश रच रहे चार बदमाश बम और हथियार संग गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, June 29, 2020

BIHAR/अपराध की साजिश रच रहे चार बदमाश बम और हथियार संग गिरफ्तार


भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के मुगलपुरा मोहल्ले में पुलिस ने छापेमारी कर टिंकू मियां गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 12 बम, तीन देसी कट्टा, गोली और दो बाइक एवं स्कूटी बरामद की गयी है। बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जुटे थे। गिरोह का संचालन टिंकू मियां का भाई मो. इम्तियाज कर रहा है।

सिटी एसपी एसके सरोज ने बताया कि रविवार रात जानकारी मिली थी कि बबरगंज थाने के मुगलपुरा मोहल्ले में मो. अंसार के बंद घर में बदमाश जुटे हैं। कोलकाता में रहने वाले मो. अंसार का मकान बदमाशों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। इस सूचना पर सिटी डीएसपी राजवंश सिंह के नेतृत्व में बबरगंज थानेदार पवन कुमार और हबीबपुर थानेदार मो. दिलशाद के साथ पुलिस टीम ने मकान की घेराबंदी कर छापेमारी की। पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे लेकिन सभी को घेरकर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों में नाथनगर थाने के रन्नूचक मकनपुर गांव के गौरव कुमार झा, हबीबपुर थाने के तकीचक स्थित मीर शिकार टोला के मो. साइन, मोजाहिदपुर थाने के जरलाही मोहल्ले के गौरव हरि और राज कुमार दास शामिल हैं।

कहा बदमाशों का मुख्य पेशा लूटपाट व रंगदारी वसूलना है लेकिन बड़ी संख्या में बम और हथियार जुटाकर रखा था। इसलिए आशंका है कि बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जुटे थे। गिरफ्तार सभी बदमाश बाहरी हैं। इसलिए सभी से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस मामले में इम्तियाज मियां समेत अन्य को भी खोज रही है। मुगलपुरा मोहल्ले में मो. फिरोज और टिंकू मियां गिरोह के बीच वर्षों से अदावत चल रही है। आए दिन दोनों गिरोह के बदमाश आपस में गोलीबारी करते रहते हैं। जब्त बाइक की भी जांच की जा रही है।