Kosi Live-कोशी लाइव बिहार:खगड़िया पुलिस का कारनामा युवक का 14 लाख रुपये ले, बोरा में 4 बोतल शराब भर उलटे युवक को भेज दिया जेल - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, June 28, 2020

बिहार:खगड़िया पुलिस का कारनामा युवक का 14 लाख रुपये ले, बोरा में 4 बोतल शराब भर उलटे युवक को भेज दिया जेल

थाना प्रभारी द्वारा रुपए गायब कर देने के बाद, व्यवसाई का पूरा परिवार एसपी मीनू कुमारी से मिलने उसके आफिस पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई.

खगड़िया: बिहार पुलिस (Bihar Police) पर पहले भी कई गंभीर आरोप लगते आएं है. लेकिन इस बार जो आरोप लग रहें हैं, वह काफी गंभीर है. दरअसल, खगड़िया के चित्रगुप्तनगर थाना प्रभारी पर आरोप लगाया गया है कि, उन्होनें एक युवक को चौदह लाख साठ हजार रुपए के साथ पकड़ा. लेकिन टाइगर मोबाईल के मिलीभगत से रुपए की हेराफेरी कर युवक पर उल्टें चार बोतल शराब रखनें के आरोप में जेल भेज दिया.

वहीं, मामला जब पीड़ित के परिजनों तक पहुंचा तो उन्होनें एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी और उसके टाइगर मोबाईल पर आरोप लगाया गया है कि, वह राजा मंडल को संदिग्ध अवस्था में पकड़कर थाना पर लाया और युवक के पास बोरे में 14 लाख साठ हजार रुपए था, जो वह बैंक में जमा करने जा रहा था.

इसके बाद, थाना प्रभारी और टाइगर मोबाइल ने रूपए की हेराफेरी कर बोरे से रुपए गायब कर, उसमें 4 बोतल शराब रखकर युवक को जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि, राजा मंडल बालू-गिट्टी व्यवसाई गोरव यादव का मुंशी था और वह रुपए जमा करने बैंक गया था.

वहीं, थाना प्रभारी द्वारा रुपए गायब कर देने के बाद, व्यवसाई का पूरा परिवार एसपी मीनू कुमारी से मिलने उसके आफिस पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई. पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद खगड़िया एसपी ने आरोप को गंभीर मानते हुए, जांच की बात कही है और सदर एसडीपीओ और सर्किल इस्पेक्टर के नेतृत्व में जांच टीम गठित कर दिया है.