Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा।हरियाणा से साइकिल चलकर आया युवक निकला कोरोना पॉजिटिव madhepura corona news - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, May 25, 2020

मधेपुरा।हरियाणा से साइकिल चलकर आया युवक निकला कोरोना पॉजिटिव madhepura corona news

मधेपुरा। जिले में रविवार को एक और व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इससे अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 42 हो गई है। रविवार को कोरोना पॉजिटिव निकला युवक घैलाढ़ प्रखंड के भतरंघा का है। हरियाणा से यह साइकिल से चलकर ही यहां आ गया था। इसे घैलाढ़ के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। 18 मई को इसका सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट रविवार को जिले को मिली। इस मरीज के निकलने से जिले में अब तक निकले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 42 हो गयी है। यद्यपि नौ मरीजों के इलाज के बाद स्वस्थ्य हो जाने से एक्टिव केस की संख्या 33 है। सभी मरीजों का इलाज जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। सबों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

जिले में अब तक 999 कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इसके अलावा पटना में दो पॉजिटिव निकली महिला व उसके साथ गए परिजनों का सैंपल पटना में ही लेकर जांच की गई थी। इस प्रकार जिले के अब तक एक हजार लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें से अब तक 42 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि अभी 111 की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिले में 999 लोगों के लिए सैंपल में से 40 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं जिले में सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव निकली दो महिलाओं का सैंपल पटना में लिया गया था।