Kosi Live-कोशी लाइव खगड़िया:खगड़िया में एक और पुलिस कर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, May 24, 2020

खगड़िया:खगड़िया में एक और पुलिस कर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव

@कोशी लाइव:


खगड़िया । खगड़िया में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। रविवार को मिले दो कोरोना पॉजेटिव में एक और पुलिसकर्मी शामिल हैं। शनिवार को भी एक हवलदार के पॉजिटिव पाए जाने पर करीब डेढ़ दर्जन कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया था। कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 118 हो गई है।

इधर, एसपी मीनू कुमारी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए पीटीसी सिपाही भी हवलदार के संपर्क में थे। वैसे पीटीसी सिपाही के संपर्क में आने वालों को चिन्हित कर क्वारंटाइन की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। सिविल सर्जन से क्वारंटाइन किए गए कर्मियों की जांच कराने को लेकर कहा गया है। पॉजिटिव पाए गए हवलदार व पीटीसी सिपाही बाजार समिति के वाहन कोषांग में प्रतिनियुक्त किए गए थे। दोनों का संपर्क पुलिस लाइन से भी था। पुलिस लाइन के बैरेक में रहता था। इस कारण उक्त बैरक में रहने वाले कर्मियों को भी क्वारंटाइन किया गया है। इन पुलिसकर्मियों के साथ बाजार समिति में काम करने वाले कर्मियों को भी क्वारंटाइन किया गया है। मालूम हो कि श्रमिक ट्रेन से आने वाले कई जिलों के प्रवासियों को स्टेशन से बाजार समिति लाया जाता है और वहां से संबंधित जिलों को भेजने की व्यवस्था है। ऐसे में पूरी संभावना है कि हवलदार व सिपाही का संपर्क बाजार समिति में ही किसी पॉजिटिव प्रवासी से हुआ होगा। हवलदार समेत दो पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद से पुलिस विभाग में चिता बढ़ गई है। लॉकडाउन का पालन कराने में लगे कई पुलिस कर्मियों को आशंका सताने लगी है कि उनलोगों की भी जांच कराने की व्यवस्था हो। वहीं चिता इस बात को लेकर भी बढ़ी हुई है कि पॉजिटिव पाए गए हवलदार और जवान किन- किन के संपर्क में रहा होगा। बहरहाल, पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस के संक्रमण पाए जाने से थानों व ओपी में पदस्थापित पुलिसकर्मी की भी खासे चिता बढ़ गई है।