Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा।जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में कोरोना की जांच शुरू - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, May 20, 2020

मधेपुरा।जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में कोरोना की जांच शुरू

जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच शुरू हो गयी। डीएम नवदीप शुक्ला ने मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच की जांच की सुविधाओं और तैयारियों का जायजा लिया। डीएम ने मेडिकल कॉलेज के संबंधित अधिकारियों के साथ कोरोना की जांच के लिए उपलब्ध कराए गए उपकरणों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच की औपचारिक शुरूआत हो गयी है। मालूम हो कि जेएनकेटी महाविद्यालय अस्पताल में पूर्व में ही कुल 107 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया जा चुका है। आइसोलेशन वार्ड में फिलहाल 18 कोरोना पॉजिटिव को रखा गया है। मालूम हो कि मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच की तैयारी एम डेढ़ माह से चल रही थी। जांच की शुरुआत होने के बाद धीरे- धीरे में उसमें तेजी आने की उम्मीद है। डीएमसीएच पर दबाव ज्यादा रहने के कारण सैंपल की जांच रिपोर्ट आने में चार- पांच दिन तक लग जाते हैं। जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में जांच की व्यवस्था होने से स्थानीय स्तर पर तेजी से जांच हो सकेगी।