Kosi Live-कोशी लाइव खगड़िया:हवलदार की रिपोर्ट आया कोरोना पॉजिटिव, पुलिसकर्मियों के बीच मची खलबली - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, May 23, 2020

खगड़िया:हवलदार की रिपोर्ट आया कोरोना पॉजिटिव, पुलिसकर्मियों के बीच मची खलबली

खगड़िया। कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लाख प्रयास बाद भी दिनों-दिन मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब तक 116 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। शनिवार को जैसे ही सूचना मिली कि एक हवलदार की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है पुलिसकर्मियों के बीच खलबली मच गई। आनन-फानन में उक्त हवलदार को इलाज में भेजा गया। उनके साथ काम करने वाले पुलिस कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है। पुलिस लाइन के बैरेक में उनके साथ रहने वाले पुलिस कर्मियों को भी क्वारंटाइन किया गया है। एसपी मीनू कुमारी ने बताया कि पॉजेटिव पाए गए पुलिसकर्मी के साथ रहने वाले व काम करने वालों का सैंपल लिया जा रहा है और जांच को भेजा जाएगा। सार्जेंट मेजर महेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि उक्त हवलदार की प्रतिनियुक्ति पुलिस लाइन से बाजार समिति परिसर में था। जहां ट्रेनों से आने वाले विभिन्न जिलों के श्रमिक को लाया जाता है और फिर वहां से उनके जिलों को भेजा जाता है। पूरी संभावना है कि प्रवासी मजदूरों के संपर्क में आने से यह मामला सामने आया है। इसको लेकर पुलिस लाइन से लेकर थाना व ओपी अध्यक्षों को भी सतर्क किया गया है। इधर, शहर में दो कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद से नगरपालिका रोड व वार्ड-20 को सील किया गया है। इधर, नगर पार्षद दीपक चंद्रवंशी व विजय यादव ने बताया कि दोनों वार्डों

को तो सील कर दिया गया है, मगर कई लोग ऐसे हैं जो रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं। ऐसे लोगों के पास पैसे नहीं हैं। जिला प्रशासन अपने स्तर से आवश्यक सामग्री इन श्रमिक परिवारों तक पहुंचाने की व्यवस्था करें। मालूम हो कि प्रशासन द्वारा यहां होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है।