पूर्णिया।
दिनांक 16.12.2025 एवं 18.12.2025 की रात्रि को क्रमशः एक मोबाइल दुकान एवं एक ज्वेलर्स दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात अपराधियों द्वारा सात मोबाइल फोन एवं चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली गई थी। इन घटनाओं के उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, पूर्णिया के निर्देश पर एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया था।
इस SIT में मुफस्सिल थाना के पु०नि० सह थानाध्यक्ष सुदीन राम, के.नगर थानाध्यक्ष, तकनीकी शाखा प्रभारी संजीत कुमार एवं डीआईयू टीम को शामिल किया गया। टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इस कांड का सफल उद्भेदन किया गया तथा चार अभियुक्तों को चोरी गए मोबाइल एवं चांदी के जेवरातों के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
मो. अंजार, पिता — अब्दुल मन्नान, साकिन — पारागांव वार्ड संख्या 04, थाना कचना, जिला कटिहार।
मो. रुकसेद आलम, पिता — महबूब आलम, साकिन — आबादपुर साबरार, वार्ड संख्या 04, थाना आबादपुर, जिला कटिहार।
मो. तैयब, पिता — मो. मंजील, साकिन — धरमपुर, वार्ड संख्या 04, थाना आबादपुर, जिला कटिहार।
संजय कुमार पाल, पिता — संतोष पाल, साकिन — नारायणपुर, वार्ड संख्या 15, थाना आबादपुर, जिला कटिहार।
पूछताछ में अभियुक्तों ने पूर्णिया के अलावा कटिहार जिले के कदवा थाना, सुधानी थाना एवं बारसोई थाना क्षेत्र में हुई कई चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी रहा है।
बरामदगी
एंड्रॉयड मोबाइल — 08 पीस
चांदी की पायल — 06 पीस
चांदी की चेन — 02 पीस
चांदी का लॉकेट — 08 पीस
चांदी की अंगूठी — 01 पीस
चांदी के ब्रेसलेट के टुकड़े — 03 पीस
नकद — ₹2000
छापेमारी दल
पु०नि० सह थानाध्यक्ष सुदीन राम — मुफस्सिल थाना
पु०नि० सह तकनीकी शाखा प्रभारी संजीत कुमार
पु०अ०नि० मुन्ना पटेल — थानाध्यक्ष के.नगर
पु०अ०नि० राजा बाबू — मुफस्सिल थाना
प०अ०नि० अंजना रंजन — मुफस्सिल थाना
प०अ०नि० नितीन कुमार — मुफस्सिल थाना
डीआईयू टीम — पूर्णिया
पुलिस ने बताया कि मो. तैयब का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें आबादपुर थाना एवं राजस्थान के सीकर जिले के हरमाड़ा थाना में दर्ज कई चोरी एवं अन्य कांड शामिल हैं।
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।