Kosi Live-कोशी लाइव खगड़िया/बेलदौर में फिर मिले चार कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 19 - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, May 22, 2020

खगड़िया/बेलदौर में फिर मिले चार कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 19

खगड़िया । बेलदौर में फिर शुक्रवार को एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मिलने से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है। शुक्रवार को मिले पॉजिटिव मरीजों में से कंजरी पंचायत के तीन, जबकि सकरोहर पंचायत के एक हैं। इस तरह पॉजिटिव मरीजों की बात करें तो दिघौन, तेलिहार, बलैठा, सकरोहर पंचायत में एक, एक, जबकि बेलदौर एवं बोबिल पंचायत में छह, छह और कंजरी में तीन कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं लगातार बेलदौर के 16 पंचायत में से छह पंचायत में कोरोना पॉजिटिव मरीज निकलने से दहशत का माहौल कायम हो गया है। बेलदौर सीओ अमित कुमार ने बताया कि अब तक 19 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।

ससुराल में युवक की संदेहास्पद मौत

खगड़िया । ससुराल में रह रहे एक युवक की संदेहास्पद मौत गुरुवार को हो गई। घटना सुखाय बासा गांव में घटित हुई। मृतक युवक के स्वजनों की शिकायत पर शुक्रवार की सुबह बेलदौर पुलिस सुखाय बासा पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक गोगरी थाना के गोरैया बथान निवासी मु. इरशाद की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व सुखाय बासा में समीरा खातून के साथ हुई थी। उक्त युवक करीब एक वर्ष से अपने ससुराल में ही रह रहा था। मृतक युवक के पिता मु. शरीफ ने बेलदौर थाना में आवेदन देकर घरेलू कलह में पुत्र द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की शिकायत की है। बेलदौर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार लाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक युवक के पिता ने आत्महत्या करने का आरोप लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।