Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:भारी मात्रा में शराब के साथ कैश बरामद, तस्कर फरार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, January 1, 2026

SAHARSA:भारी मात्रा में शराब के साथ कैश बरामद, तस्कर फरार

 


भारी मात्रा में शराब बरामद, तस्कर फरार

सौरबाजार | संवाददाता

सौरबाजार थाना पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब और नकदी बरामद की है। हालांकि पुलिस को देखते ही तस्कर मौके से फरार हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, संध्या गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के चंदौर पूर्वी पंचायत स्थित वार्ड संख्या 3 में धीरेंद्र यादव के घर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी खालिद हयाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी की।

पुलिस के पहुंचते ही घना कोहरा होने का फायदा उठाकर तस्कर धीरेंद्र यादव फरार हो गया। इसके बाद घर की तलाशी के दौरान अलग-अलग रंग की छह प्लास्टिक की बोरियों से भारी मात्रा में अंग्रेजी व देसी शराब बरामद की गई।

बरामद शराब में —

  • इम्पीरियम ब्लू की 750 एमएल की 7 बोतल (कुल 5.250 लीटर),
  • ऑफिसर्स च्वाइस के 180 एमएल के 96 पाउच (कुल 17.280 लीटर),
  • एक सफेद बोरी में ऑफिसर्स च्वाइस के 47 पाउच (कुल 8.460 लीटर),
  • दो कार्टन में रॉयल गोल्ड कप के 96 पाउच (कुल 17.280 लीटर),

इस प्रकार कुल 56.97 लीटर अंग्रेजी शराब और इसके साथ ही 5 लीटर देसी शराब बरामद की गई। इसके अलावा शराब के पास रखी दराज से 1 लाख 50 हजार रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी खालिद हयाद के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं जवान शामिल थे। पुलिस ने फरार तस्कर धीरेंद्र यादव की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है। मामले में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।