Kosi Live-कोशी लाइव PURNEA:22 की उम्र में 3 शादी और 7 बच्चे, फिर पत्नी की हत्या — पूर्णिया से दिल दहला देने वाली वारदात - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, January 2, 2026

PURNEA:22 की उम्र में 3 शादी और 7 बच्चे, फिर पत्नी की हत्या — पूर्णिया से दिल दहला देने वाली वारदात

पूर्णिया से जिले से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक 22 साल के युवक ने अपनी तीसरी पत्नी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह चौथे रिश्ते के बीच में आ रही थी.

घटना को अंजाम के बाद से ही आरोपी युवक फरार चल रहा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी दे रही है. महिला की निर्मम हत्या से पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

घटना पूर्णिया जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के जमरा गांव की है. गांव का रहने वाला सिंटू ऋषिदेव पंजाब में मजदूरी करता है. पंजाब में ही उसी के गांव के पास ओराहा के रहने वाला कैलाश ऋषिदेव भी अपने पूरे परिवार के साथ रोजगार की तलाश में गया था. जहां सिंटू ऋषिदेव को कैलाश की बेटी मंजू कुमारी से प्यार हो गया. कमाऊ दामाद देखकर कैलास ने भी सिंटू की शादी मंजू से कर दी. वहीं, पंजाब से पूरा परिवार 8 दिन पहले ही पूर्णिया आया था.

3 दिन पहले ही ससुराल गई थी बहू

मृतका की मां रतनी देवी ने बताया कि पंजाब से आने के बाद दामाद उनके साथ ही था. 3 दिन पहले दामाद की मां धौली देवी उनके घर आई थी और अपनी बहू की विदाई कराकर अपने साथ ले गई थी. मृतका की मां ने बताया कि उसकी बेटी से शादी करने के बाद दामाद उसके साथ ही रहने लगा था. फोन से बात करने के दौरान बेटी ने दामाद की चालाकी पकड़ी थी. तब पता चला कि उसका सिंटू ऋषिदेव आशिक मिजाज का आदमी हैं.

आरोपी युवकी की पहले से थी दो पत्नियां

पहले से 2 शादी कर चुका है. पहली पत्नी से उसे 4 बच्चे, जबकि दूसरी पत्नी से 3 बच्चे हैं. वहीं, तीसरी पत्नी भी 4 माह की गर्भवती है. विदाई लेकर घर जाने के बाद दोनों पत्नी ने भी खूब बबाल काटा. बताया जाता है कि तीसरी पत्नी गर्भवती होने के कारण सिंटू ऋषिदेव का चक्कर चौथी लड़की से हो गया था, जिसका विरोध तीसरी पत्नी करने लगी थी. बताया जाता है कि सिंटू ऋषिदेव के पास कई लड़कियों का नंबर था, जिससे वह अक्सर बात करता था. तीरसी पत्नी इस बात का विरोध करती थी.

झाड़ियों में छिपा हुआ मिला शव

मृतका की मां ने बताया कि मंगलवार को बेटी ने फोन किया और बताया कि वह अपने पति के साथ बहदुरा बाजार आई है. उसके बाद से उसकी बेटी से संपर्क नहीं हुआ. परिजन जब बेटी के ससुराल गए तो घर से सभी लोगों को फरार थे. वहीं फोन लगाने पर भी किसी से संपर्क नहीं हो रहा था. वहीं दूसरे दिन जब गांव वाले बांसबाड़ी तरफ गए तो महिला का शव देखकर शोर मचाया. महिला का शव को बांस के पत्ते और झाड़ियों से छुपाया हुआ था.

घटना की सूचना पर अकबरपुर थानाध्यक्ष विनय कुमार पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुए शव की पहचान में जुट गए. वहीं, एक 20 वर्षीय महिला का शव मिलने की खबर आग की तरह आसपास के गांवों में फैल गई. मृतका के परिजन को जानकारी मिलते ही वे भी मौके पर पहुंचे और अपनी बेटी की पहचान की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया है. प्रथम दृष्टया में गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रतीत हो रहा है. परिजन ने दामाद सिंटू ऋषिदेव और उसके परिवार पर हत्या करने का आवेदन थाना में दिया है.