Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:साफ सफाई का निरीक्षण किया-वार्ड पार्षद प्रतिनिधि - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, January 3, 2026

MADHEPURA:साफ सफाई का निरीक्षण किया-वार्ड पार्षद प्रतिनिधि

साफ सफाई का निरीक्षण किया:-वार्ड पार्षद प्रतिनिधि


रिपोर्ट:-रामानंद कुमार मधेपुरा 



वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सह राजद नेता धीरेन्द्र यादव ने किया क्षेत्र भ्रमण। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने वार्ड में चल रहे साफ सफाई का निरीक्षण किया एवं सभी कर्मी को वार्ड साफ सुथरा रहे इसके लिए सभी को आवश्यक निर्देशित किया इसी दौरान उन्होंने बताया कि बहुत देवतुल्य क्षेत्र वासियों से मुलाकात हुई सभी ने वार्ड में चल रहे साफ सफाई अभियान के बारे में सराहना की। इसके लिए उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों का आभार व्यक्त किया एवं सभी से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की।