Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:विवाहिता की संदिग्ध मौत, पिता ने पति पर गला घोंटकर हत्या का लगाया आरोप - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, January 9, 2026

MADHEPURA:विवाहिता की संदिग्ध मौत, पिता ने पति पर गला घोंटकर हत्या का लगाया आरोप

ग्वालपाड़ा में विवाहिता की संदिग्ध मौत, पिता ने पति पर गला घोंटकर हत्या का लगाया आरोप

ग्वालपाड़ा (मधेपुरा):
ग्वालपाड़ा प्रखंड की सुखासन पंचायत अंतर्गत बभनगामा वार्ड संख्या चार में गुरुवार को एक विवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान सनमोल यादव की पत्नी निभा कुमारी (24) के रूप में हुई है।

मृतका के पिता दूबर यादव ने आरोप लगाया है कि उनके दामाद सनमोल यादव ने पहले गला घोंटकर निभा की हत्या की और फिर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया। घटना के बाद से पति और ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं।

सूचना मिलने पर अरार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, जिसके बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया।

मृतका के पिता ने बताया कि निभा और सनमोल ने वर्ष 2020 में प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ समय बाद ही दहेज को लेकर विवाद शुरू हो गया था। सनमोल शराब के नशे में अक्सर निभा के साथ मारपीट करता था। इसे लेकर पहले भी अरार थाना में शिकायत की गई थी और छह माह पूर्व पुलिस ने सनमोल को हिरासत में भी लिया था, लेकिन बाद में सुलह के बाद दोनों साथ रहने लगे।

निभा के दो छोटे पुत्र भी हैं। सनमोल पंजाब में मजदूरी करता था और दो दिन पहले ही एक श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने गांव आया था। उसके बाद पति-पत्नी के बीच फिर विवाद शुरू हो गया। मृतका के पिता के अनुसार गुरुवार सुबह करीब पांच बजे सनमोल ने दुपट्टे से गला घोंटकर निभा की हत्या कर दी।

अरार थानाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र अमरेन्द्र ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया गया है। फिलहाल स्वजन की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है और मामले की जांच की जा रही है।