Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:मधेपुरा बनेगा इंडस्ट्रियल हब ऑफ बिहार, 557 एकड़ जमीन तय — 6 जनवरी को इन्वेस्टर मीट - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, January 3, 2026

MADHEPURA:मधेपुरा बनेगा इंडस्ट्रियल हब ऑफ बिहार, 557 एकड़ जमीन तय — 6 जनवरी को इन्वेस्टर मीट

 मधेपुरा। बिहार सरकार राज्य को औद्योगिक हब के रूप में विकसित करने की दिशा में लगातार ठोस कदम उठा रही है। इसी क्रम में नए साल में मधेपुरा जिले को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जिले को औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है।

बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) के लिए मधेपुरा में कुल 557 एकड़ भूमि चिह्नित की गई है। इसको लेकर जिला उद्योग विभाग ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। ग्वालपाड़ा प्रखंड की विषबाड़ी पंचायत एवं ग्वालपाड़ा पंचायत के साथ-साथ उदाकिशुनगंज प्रखंड की लश्करी पंचायत में उक्त भूमि चिन्हित की गई है।

औद्योगिक विकास की नई राह खुलेगी
उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल में मधेपुरा को औद्योगिक हब के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया को गति मिलेगी। इस संबंध में जिला उद्योग महाप्रबंधक भोला पासवान ने बताया कि जिले को औद्योगिक हब बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बियाडा के लिए चिन्हित 557 एकड़ भूमि की कागजी प्रक्रिया पूरी होते ही इसे विभाग को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। इसके बाद जिले में औद्योगिक विकास की नई राह खुलेगी और उद्योगों का विस्तार होगा।

निवेशकों से संवाद और नई संभावनाएँ
जिला उद्योग महाप्रबंधक ने बताया कि दो जनवरी को उद्यमियों के साथ बैठक आयोजित की गई, जबकि 6 जनवरी को निवेशक (इन्वेस्टर) मीट का आयोजन किया जाएगा। इन बैठकों में उद्यमियों के हितों, भविष्य की संभावनाओं और समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।

साथ ही इस बात पर मंथन होगा कि मधेपुरा को किस तरह एक सशक्त और बेहतर औद्योगिक हब के रूप में विकसित किया जा सकता है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में मधेपुरा औद्योगिक विकास के नए मानचित्र पर मजबूती से उभरेगा और इससे जिले के युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।