मुजफ्फरपुर |
मुजफ्फरपुर में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी (DAO) सुधीर कुमार को 19 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शनिवार को चर्च रोड स्थित उनके निजी आवास पर की गई।
आरोप है कि सुधीर कुमार ने संविदा कर्मी संतोष कुमार से सेवा विस्तार और पुनः योगदान दिलाने के बदले कुल 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इससे पहले पीड़ित संतोष कुमार 5 दिसंबर 2025 को 1 लाख 81 हजार रुपए दे चुका था, जबकि शेष 19 हजार रुपए की मांग लगातार की जा रही थी।
पत्नी के गहने गिरवी रखकर जुटाई रिश्वत की रकम
पीड़ित संतोष कुमार ने बताया कि रिश्वत की पहली किस्त देने के लिए उसने बैंक से कर्ज लिया, पत्नी के गहने गिरवी रखे और यहां तक कि अपनी गाड़ी भी बेच दी। इसके बावजूद अधिकारी बार-बार शेष रकम के लिए दबाव बना रहा था।
थक-हारकर संतोष कुमार ने 11 दिसंबर 2025 को पटना स्थित निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की सत्यता जांचने के बाद निगरानी विभाग की विशेष टीम गठित की गई।
घर पर रकम लेते ही दबोचा गया अधिकारी
पूर्व नियोजित योजना के तहत शनिवार को जब संतोष कुमार चर्च रोड स्थित आरोपी अधिकारी के आवास पर 19 हजार रुपए देने पहुंचा, तभी पहले से तैनात निगरानी टीम ने सुधीर कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
पत्नी, मकान और संपत्ति की भी हो रही जांच
निगरानी विभाग के डीएसपी मिथिलेश कुमार ने बताया कि आरोपी को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया गया है। उनके आवास की तलाशी ली जा रही है ताकि आय से अधिक संपत्ति से जुड़े दस्तावेज जुटाए जा सकें। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पटना ले जाया गया है, जहां उन्हें विशेष निगरानी अदालत में पेश किया जाएगा।
सुधीर कुमार के पास परियोजना निदेशक (आत्मा) और सहायक निदेशक (शस्य), तिरहुत प्रमंडल का अतिरिक्त प्रभार भी था। इस गिरफ्तारी से कृषि विभाग में हड़कंप मच गया है।