Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:सोशल मीडिया का जुनून पड़ा भारी, शादी से पहले कपल हादसे का शिकार — दोनों की हड्डियाँ टूटीं - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, January 14, 2026

BIHAR:सोशल मीडिया का जुनून पड़ा भारी, शादी से पहले कपल हादसे का शिकार — दोनों की हड्डियाँ टूटीं

बिहार के बांका जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां रील बनाने का जुनून एक बड़े सड़क हादसे का कारण बन गया. हादसे में बाइक सवार युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी शादी आगामी 17जनवरी को होने वाली थी.

दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बांका जिले के घोरघाट कल्याणपुर निवासी युवक नीतीश कुमार की शादी एक युवती चांदनी कुमारी के साथ तय थी. शादी की तैयारियां जोरों पर थीं और परिवार में खुशी का माहौल था. इसी बीच मंगलवार को नीतीश अपनी होने वाली पत्नी चांदनी के साथ बाइक से तेलडीहा स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा करने गया था. पूजा-अर्चना के बाद दोनों वापस लौट रहे थे.

तेज रफ्तार में थी बाइक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक अमरपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी. बाइक चला रहा युवक काफी स्पीड में था, जबकि पीछे बैठी युवती मोबाइल से रील बना रही थी. इसी दौरान अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया. तेज गति के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक से उछलकर सड़क पर गिर पड़े.

हादसा अमरपुर थाना क्षेत्र के भरको हाई स्कूल के पास हुआ. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक-युवती को सड़क पर तड़पता देखा. दोनों की हालत गंभीर थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. कुछ लोगों ने प्राथमिक स्तर पर घायलों की मदद करने की कोशिश भी की।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को पहले नजदीकी स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण दोनों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.

युवक का पैर टूटा

डॉक्टरों के अनुसार, इस हादसे में युवक नीतीश कुमार का एक पैर बुरी तरह टूट गया है, जबकि युवती चांदनी कुमारी के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. युवती की हालत चिंताजनक बताई जा रही है और डॉक्टरों की एक टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है. इस दर्दनाक हादसे के बाद दोनों परिवारों में मातम का माहौल है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करें और रील बनाने के चक्कर में अपनी और दूसरों की जान खतरे में न डालें.