Kosi Live-कोशी लाइव Bihar News:205 ग्राम मादक पदार्थ के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, January 1, 2026

Bihar News:205 ग्राम मादक पदार्थ के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

किशनगंज/गलगलिया थाना पुलिस और एसएसबी को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है. पति-पत्नी को 205 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गलगलिया बालूबारी के समीप से गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के विरूद्ध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत बुधवार को एसपी सागर कुमार को गुप्त सूचना मिली कि एनएच 327 ई बालूबाड़ी चौक, किशनगंज के समीप मालदा (पश्चिम बंगाल) से ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थ की डिलीवरी की जाने वाली है.
सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने त्वरित कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-टू मंगलेश कुमार के नेतृत्व में प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई के लिए गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार एवं एसएसबी भातगांव के सहयोग से एक संयुक्त छापेमारी दल का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा चिन्हित स्थान पर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान दो संदिग्ध को मौके से पकड़ा गया, जिसके पास से लगभग 205 ग्राम ब्राउन शुगर जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया. इसके अतिरिक्त उक्त व्यक्तियों के पास से 01 स्कूटी, 04 मोबाइल फोन एवं 6,745 रुपये भी जब्त की गई. इस संबंध में कांड दर्ज कर अग्रत्तर कारवाई की जा रही है. गिरफ्तार आरोपित सोमरुल पिता अमीरुद्दीन एवं जतीमा खातून पत्नी असराफुल दोनों ग्राम कछुबाड़ी हाट, विधाननगर, पश्चिम बंगाल का निवासी बताया जाता है. छापेमारी टीम में एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एएसआई छबीला हजारा , सशस्त्र बल गलगलिया थाना. एसएसबी भातगांव के जवान शामिल थे.