पूरी खबर :
रक्सौल (पश्चिमी चंपारण)।
नववर्ष और आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर भारत–नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। इसी कड़ी में रक्सौल बॉर्डर पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बॉर्डर से अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे तीन बांग्लादेशी नागरिकों समेत चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए तीनों विदेशी नागरिक बांग्लादेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जिनके नाम —
ओल्यूर रहमान, पिता बिलाल हुसैन
एमडी सोफाज, पिता अब्दुल मुनाफ
एमडी फिरोज, पिता मो. मुजम्मिल
बताए गए हैं।
इन तीनों को भारत में अवैध रूप से प्रवेश कराने में मदद कर रहा चौथा व्यक्ति मो. सरफराज अंसारी, पिता एजाज अंसारी, निवासी चनपटिया थाना क्षेत्र, पश्चिमी चंपारण (बिहार) का है, जिसे मौके से गिरफ्तार किया गया।
बताया जा रहा है कि नए साल को लेकर बॉर्डर पर सख्त चौकसी बरती जा रही थी। आने-जाने वाले हर व्यक्ति के पहचान पत्र की गहन जांच की जा रही थी। इसी दौरान सुरक्षा बलों को इन चारों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। जब उन्हें रोककर पूछताछ की गई तो अवैध घुसपैठ की बात सामने आई।
प्रारंभिक जांच में यह भी आशंका जताई जा रही है कि ये सभी 26 जनवरी को दिल्ली जाने की योजना बना रहे थे, हालांकि इसका उद्देश्य क्या था — यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि इनके देश के अंदर कौन-कौन से संपर्क हैं, किन लोगों ने मदद की और घुसपैठ का असली मकसद क्या था।
फिलहाल चारों को हिरासत में लेकर विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही हैं। मामले को लेकर खुफिया विभाग भी अलर्ट हो गया है और इसे सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला मानते हुए हर पहलू की जांच की जा रही है।
सीमा पर सुरक्षा और अधिक बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या घुसपैठ को समय रहते रोका जा सके।