सहरसा। बिहार की महिलाओं को लेकर दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान पर प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है। सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के नेता भी इस बयान की तीखी आलोचना कर रहे हैं। अब सहरसा से इंडियन इन्क्लूसिव पार्टी के विधायक इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता उर्फ आईपी गुप्ता ने भी इस पर कड़ा रुख अपनाया है।
इंटरनेट मीडिया के माध्यम से प्रतिक्रिया देते हुए विधायक आईपी गुप्ता ने कहा कि बिहार की महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले उत्तराखंड के नेता को जो भी व्यक्ति पकड़कर बिहार लाएगा, उसे वह 10 लाख रुपये का इनाम देंगे। विधायक का यह बयान और ऐलान क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
विधायक आईपी गुप्ता ने यह बयान अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अकाउंट के माध्यम से साझा किया है। उन्होंने लिखा कि बिहार की महिलाओं का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
गौरतलब है कि उत्तराखंड की महिला मंत्री एवं एनडीए नेता रेखा साहू के पति गिरधारी लाल साहू ने एक कार्यक्रम के दौरान विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि “शादी के लिए लड़की बिहार से ले आओ, वहां तो 20-25 हजार में लड़कियां मिल जाती हैं।” इस बयान के सामने आते ही बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है।
लगातार विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता इस बयान की निंदा कर रहे हैं और इसे महिलाओं का अपमान बताया जा रहा है। इसी कड़ी में विधायक आईपी गुप्ता का 10 लाख इनाम देने वाला बयान सामने आया है, जिसने राजनीतिक हलकों में हलचल और तेज कर दी है।
नेताओं का कहना है कि इस तरह की टिप्पणी न केवल बिहार की महिलाओं का बल्कि पूरे समाज का अपमान है और ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। फिलहाल यह मामला प्रदेश की राजनीति का बड़ा मुद्दा बन चुका है और आने वाले दिनों में इस पर और भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल सकती हैं।