हेडलाइन:
सहरसा में पुलिस हिरासत में युवक की हालत नाजुक: पत्नी ने पुलिस पर पिटाई का लगाया आरोप, SDPO बोले– मिर्गी का दौरा पड़ा था
सहरसा। काशनगर थाना क्षेत्र के मौड़ा गांव में देसी शराब के साथ गिरफ्तार किए गए युवक सोमन महतो (32) की पुलिस हिरासत में तबीयत खराब हो गई। गंभीर हालत में उसे पहले बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, वहां से सहरसा सदर अस्पताल और फिर पटना रेफर कर दिया गया। सोमन की पत्नी सुलेखा देवी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जबकि पुलिस अधिकारियों ने मारपीट से साफ इनकार किया है।
परिजनों का आरोप— पुलिस ने बुरी तरह पीटा, जीभ काटी गई
सोमन की पत्नी सुलेखा देवी ने आरोप लगाया कि उनके पति को पुलिस ने बुरी तरह लाठी-डंडे से पीटा है। उन्होंने कहा—
"मेरे पति को इतना मारा गया है कि मुंह से खून आ रहा है, जीभ तक काट दी गई है। वो मुंह खोलते हैं तो खून निकलने लगता है।"
पत्नी ने बताया कि रात 2 बजे उन्हें फोन आया कि सोमन की हालत गंभीर है। बख्तियारपुर अस्पताल पहुंचने पर उन्होंने पति को खून से लथपथ देखा। परिजनों का कहना है कि सोमन को पहले कभी मिर्गी का दौरा नहीं पड़ा, इसलिए पुलिस के दावे पर शक है।
SDPO ने आरोपों को खारिज किया, बोले— मिर्गी का दौरा पड़ने से गिरा
SDPO मुकेश कुमार ठाकुर ने मारपीट के आरोप से इनकार करते हुए कहा—
"सोमन महतो को पुलिस ने शराब के मामले में गिरफ्तार किया था। न्यायिक हिरासत में भेजने के दौरान अचानक उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और वह गाड़ी में चढ़ते समय गिर पड़ा। इससे सिर और जीभ में चोट आई है।"
पुलिस के मुताबिक, सोमन पर आबकारी अधिनियम की धारा 96/25 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही थी।
डॉक्टर ने बताया— दिमाग में चोट और इंटरनल ब्लड क्लॉटिंग
सहरसा स्थित सूर्या क्लिनिक में सोमन का इलाज किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी कटी हुई जीभ का उपचार किया। जांच में उसके दिमाग में चोट और इंटरनल ब्लड क्लॉटिंग की पुष्टि हुई, जिसके बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया।
30 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार हुआ था सोमन
पुलिस ने 11 दिसंबर को मौड़ा गांव से सोमन महतो और एक अन्य युवक को 30 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया था।
करीब डेढ़ बजे दोनों को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही थी, तभी सोमन की हालत अचानक बिगड़ गई।
बेहोशी की हालत में उसे CHC ले जाया गया, फिर सहरसा सदर अस्पताल और अंत में पटना के लिए रेफर कर दिया गया।
परिजन बोले– निष्पक्ष जांच हो
परिजनों ने कहा कि सोमन की गंभीर हालत को देखकर लगता है कि पुलिस ने उसके साथ मारपीट की है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग की है।