पटना से गिरफ्तार हुआ दिलीप यादव गोलीकांड का आरोपी, हथियार भी बरामद
सिमरी बख्तियारपुर।
सोनवर्षा राज के काशनगर थाना क्षेत्र में 24 दिसंबर को दिलीप यादव को गोली मारकर जख्मी किए जाने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। काशनगर थाना पुलिस ने इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी नीतीश यादव उर्फ नीतीश पंजियार को पटना जिले के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार भी उसके घर से बरामद किया गया है।
मंगलवार को बख्तियारपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि 24 दिसंबर को भोज खाकर लौट रहे दिलीप यादव को नीतीश यादव उर्फ नीतीश पंजियार (निवासी — अरसी) ने अपने अन्य साथियों के साथ घेर लिया था और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस दौरान एक गोली दिलीप यादव के पैर में लगी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।
घटना के बाद दिलीप यादव के फर्द बयान पर नीतीश यादव उर्फ नीतीश पंजियार एवं उसके अन्य साथियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी एसडीपीओ कमलेश्वर प्रसाद सिंह एवं सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर मो. शूजाउद्दीन के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें थानाध्यक्ष बजरंगी कुमार, दारोगा पवन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम द्वारा लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी।
इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम ने मंगलवार की अहले सुबह करीब 4:30 बजे पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के फैक्ट्री नाला के पास से आरोपी को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। प्रभारी एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ सहरसा जिले के सोनवर्षा राज थाना में दो, काशनगर थाना में दो तथा मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना में एक मामला दर्ज है।
पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को सहरसा न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रेस वार्ता के दौरान सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर मो. शूजाउद्दीन, थानाध्यक्ष बजरंगी कुमार, पवन कुमार एवं ज्योति कुमारी मौजूद थे।