Kosi Live-कोशी लाइव PURNEA:हथियार के साथ मधेपुरा जिला का मोस्ट वांटेड अपराधी पूर्णियां जिला में गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, December 11, 2025

PURNEA:हथियार के साथ मधेपुरा जिला का मोस्ट वांटेड अपराधी पूर्णियां जिला में गिरफ्तार

बनमनखी। मधेपुरा का वांटेड विशेष छापेमारी अभियान के दौरान पूर्णिया जिला में धराया है। जानकीनगर थाना पुलिस ने मधेपुरा के दुर्दांत अपराधी रत्नेश यादव को कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधी मधेपुरा जिला अंतर्गत अरार थाना क्षेत्र के कंटाही गांव का रहने वाला है। जानकीनगर थाना अध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बुधवार संध्या तकरीबन 4:00 बजे इटहरी गांव के पास एक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार अपराधी रत्नेश यादव को कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी रत्नेश यादव पर विभिन्न अपराधों के आधे दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाने में दो, ग्वालपाड़ा थाने में चार मामले दर्ज हैं।

कुमारखंड एवं मधेपुरा से कई बार पूर्व में जेल भेजा जा चुका है। वह आर्म्स एक्ट मामले में वांटेड है।