ठुठा मोड़ के पास पुल के नीचे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, इलाके में फैली सनसनी
बिहारीगंज (मधेपुरा)।
बिहारीगंज–ग्वालपाड़ा मुख्य मार्ग पर ठुठा मोड़ के पास एक पुल के नीचे मंगलवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे कुछ राहगीरों ने पुल के पास एक व्यक्ति को ठंड से कांपते हुए बेहोशी की हालत में देखा था। कुछ लोगों ने मानवीय आधार पर उसे चाय और बिस्कुट देने के लिए पास की दुकान से सामान लाने का प्रयास किया, लेकिन उनके लौटने तक उस व्यक्ति की मौत हो चुकी थी।
इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना बिहारीगंज थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर बिहारीगंज अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर किसी भी तरह के चोट या हिंसा के निशान नहीं पाए गए हैं। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष आंकी जा रही है। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि मृत व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त हो सकता है, क्योंकि उसे पहले भी इलाके में इधर-उधर घूमते देखा गया था। हालांकि अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त के लिए उसे मधेपुरा शव गृह में 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा। यदि इस दौरान पहचान नहीं होती है तो नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आसपास के थानों में भी मृतक की पहचान को लेकर सूचना भेजी जा रही है।