पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव ने किया ददन हंडी मटन दुकान का उद्घाटन
रिपोर्ट:-रामानंद कुमार मधेपुरा
मधेपुरा :- पूर्णिया के वर्तमान सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव ने सहरसा मधेपुरा रोड 107 डॉ राजेंद्र गुप्ता के सामने में ददन हंडी मटन दुकान का उद्घाटन किया। मटन की यह दुकान युवा के चहेते विकास जी ने शुरू की है।
मौके पर सांसद ने कहा कि किसी भी धंधा या व्यवसाय में ग्राहकों के प्रति ईमानदारी जरूरी है। ग्राहकों की संतुष्टि ही व्यवसाय का आधार है। साई नर्सिंग होम के प्रोपराइटर सह डॉ प्रिंस प्रतोष ने कहा कि वे इस बात का ध्यान रखेंगे कि ग्राहकों को पूरी तरह से संतुष्ट किया जा सके। इस अवसर पर कई लोग उपस्थित थे।