घटना के बाद रेलवे और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.
बच्चों ने ट्रेन पर फेंके पत्थर
जानकारी के अनुसार नरकटियागंज से आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस संख्या 26502 जब कांटी क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी कुछ बच्चों ने अचानक ट्रेन पर पत्थर फेंक दिए. पथराव के कारण तीन कोचों के शीशे टूट गए, हालांकि इस घटना में किसी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है.
तीन संदिग्ध नाबालिग हिरासत में
घटना की जानकारी मिलते ही रेल कंट्रोल रूम ने स्थानीय पुलिस और रेल पुलिस को अलर्ट किया. पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आसपास की तलाशी के दौरान तीन संदिग्ध नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में तीनों ने पथराव की बात स्वीकार करते हुए बताया कि वे खेल-खेल में निशाना लगाने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान पत्थर ट्रेन से जा टकराए.
रेल एसपी वीणा कुमारी ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही कार्रवाई की गई. पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि तीनों लड़के विधि विरुद्ध बालक हैं. चूंकि वे नाबालिग हैं, इसलिए उन्हें किशोर न्याय अधिनियम के तहत रिमांड होम भेज दिया गया है.
पुलिस प्रशासन ने लोगों से की अपील
लगातार हो रही पथराव की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए रेलवे और पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बच्चों को इस तरह की खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना हरकतों से दूर रखें. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और यात्रियों की जान जोखिम में डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.