Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त — समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण इलाज प्रशासन की प्राथमिकता : डीएम - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, December 24, 2025

MADHEPURA:स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त — समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण इलाज प्रशासन की प्राथमिकता : डीएम

 


स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त — समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण इलाज प्रशासन की प्राथमिकता : डीएम

रिपोर्ट : रामानंद कुमार, मधेपुरा

मधेपुरा। जिला पदाधिकारी मधेपुरा अभिषेक रंजन ने मंगलवार को सदर अस्पताल, मधेपुरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की समग्र स्थिति का जायजा लिया और साफ-सफाई, दवा वितरण व्यवस्था, ओपीडी, आपातकालीन कक्ष, प्रसव कक्ष, वार्ड, पैथोलॉजी एवं एक्स-रे विभाग का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से सीधे संवाद कर उपचार की गुणवत्ता, दवाओं की उपलब्धता तथा चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों के व्यवहार के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने अस्पताल परिसर की स्वच्छता पर विशेष बल देते हुए संबंधित अधिकारियों को नियमित सफाई सुनिश्चित करने एवं निर्धारित स्वच्छता मानकों का कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश दिया।

दवा भंडार की जांच के दौरान जिलाधिकारी ने आवश्यक एवं जीवनरक्षक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और कहा कि दवा की कमी किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि दवा आपूर्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति की भी जांच की गई। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए चिकित्सकों एवं कर्मियों के विरुद्ध स्पष्टीकरण की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी को समय पर अपने निर्धारित कर्तव्यों पर उपस्थित होकर सेवा देने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मरीजों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं संवेदनशील उपचार उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि मरीजों की सुविधा, बेहतर व्यवस्था एवं मानवतापूर्ण सेवा भावना के साथ कार्य किया जाए। आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।