Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:हनीमून से लौटी महिला अधिकारी लापता, प्रेमी संग छपरा से बरामद; बड़ा खुलासा जल्द - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, December 28, 2025

BIHAR:हनीमून से लौटी महिला अधिकारी लापता, प्रेमी संग छपरा से बरामद; बड़ा खुलासा जल्द

कोशी लाइव/बिहार की राजधानी पटना से सटे बख्तियारपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला प्रखंड में कृषि विभाग के बीटीएम (Block Technical Manager) पद पर तैनात महिला अधिकारी अर्यमा दीप्ति, जो शुक्रवार को रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थीं, उन्हें पुलिस ने छपरा से बरामद कर लिया है।

शुरुआती सूत्रों के अनुसार, महिला अधिकारी को उनके प्रेमी के साथ पाया गया है, हालांकि पुलिस आधिकारिक प्रेस वार्ता के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट करने की बात कह रही है।

शादी की खुशियां अभी थमी भी नहीं थीं
अर्यमा दीप्ति की शादी महज 23 दिन पहले पटना के प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) शुभम के साथ धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद जोड़ा नेपाल घूमने गया था। हनीमून से वापस लौटने के तुरंत बाद दीप्ति अपनी ड्यूटी ज्वॉइन करने के लिए बख्तियारपुर चली गईं, जहां वे किराए के कमरे में रह रही थीं। किसी को अंदाजा नहीं था कि खुशियों भरे इस नए जीवन के बीच अचानक ऐसी खबर आएगी।

शुक्रवार शाम से गहराया रहस्य
परिजनों के मुताबिक, दीप्ति से आखिरी बार शुक्रवार, 26 दिसंबर को शाम 4 बजे बात हुई थी। उनके पति शुभम ने बताया कि दोपहर 2 बजे तक सब कुछ सामान्य था। दीप्ति ने फोन पर बताया था कि वह ऑफिस का काम खत्म कर कमरे पर ही हैं। लेकिन शाम के बाद उनका फोन बंद आने लगा, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। पटना के हनुमान नगर स्थित उनके घर पर सन्नाटा पसर गया और आनन-फानन में बख्तियारपुर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया।

पुलिस की जांच और CDR का अहम सुराग
मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीमें गठित की गईं। पुलिस ने बख्तियारपुर जंक्शन के CCTV फुटेज खंगाले और पड़ोसियों से पूछताछ की। इस गुत्थी को सुलझाने में कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई। लापता होने के अगले दिन भी दीप्ति का मोबाइल कुछ देर के लिए चालू हुआ था, जिसकी लोकेशन ने पुलिस को छपरा तक पहुँचाया।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि अर्यमा दीप्ति को सकुशल बरामद करने के बाद अब उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा और उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या यह पूरी घटना आपसी रजामंदी से हुई थी या इसके पीछे कोई अन्य दबाव था। परिवार के लोग इस घटना से सदमे में हैं, क्योंकि यह एक अरेंज मैरिज थी और दीप्ति घर की सबसे छोटी और लाड़ली बेटी हैं।