Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, संचालक गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, December 27, 2025

BIHAR:मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, संचालक गिरफ्तार

खगड़िया:मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में वर्षों से मिनी गन फैक्ट्री का किया जा रहा था संचालन खगड़िया. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जरलहिया बहियार में शुक्रवार को मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया.
बताया जाता है कि दियारा में मिनी गन फैक्ट्री संचालन का पुलिस को सूचना मिली थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर जरलहिया बहियार के समीप से अवैध अग्नेयास्त्र के निर्माण में प्रयुक्त सामग्रियों को बरामद किया. कारोबार में शामिल मिनी गन फैक्ट्री संचालक जंगली टोला निवासी भैरव मंडल के पुत्र तूफानी कुमार को गिरफ्तार कर लिया. बताया कि तस्कर के पास से कट्टा-01, मिस फायर गोली-01, बेस मशीन-03 पीस, ड्रील मशीन-01 पीस, कट्टा का बेस-07 पीस, कट्टा का बेस बनाने वाला चदरा-04 पीस, रेती-11 पीस, हथौड़ा-01 पीस, ट्रिगर-05 पीस, हेक्सा ब्लेड-02 पीस बरामद किया गया. बताया कि तस्कर के विरूद्ध मुफ्फसिल थाना में कांड संख्या 181/25 दर्ज किया गया. छापेमारी दल में एएसपी मुकुल कुमार रंजन, थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह, एएसआई दिनेश कुमार सिंह सहित पुलिस बल मौजूद थे.