Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR BUS STOP:बिहार में 700 नए बस स्टॉप बनेंगे, करोड़ों की लागत से यात्रियों को मिलेंगी ये बड़ी सुविधाएं - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, December 15, 2025

BIHAR BUS STOP:बिहार में 700 नए बस स्टॉप बनेंगे, करोड़ों की लागत से यात्रियों को मिलेंगी ये बड़ी सुविधाएं

बिहार में ग्रामीण सड़कों को सभी जिला मुख्यालयों से जोड़ा जा रहा है. ऐसे में जगह-जगह लोगों की सुविधा के लिए बस स्टॉप बनाये जा रहे हैं, लेकिन पटना सहित पूरे बिहार की स्थिति यही है कि नये बस स्टॉप बन रहे हैं और पुराने बस स्टॉप पर अतिक्रमण जारी है.

कहीं बस स्टॉप पर फल मंडी, तो किसी बस स्टॉप के आगे गाड़ियों की पार्किंग हो रही है.

बिहार में बनेंगे 700 बस स्टॉप

साथ ही परिवहन विभाग के आंकड़ों को देखें, तो प्रति बस स्टॉप बनाने में लगभग 4.72 लाख की राशि खर्च हो रही है. इसके बावजूद उस स्टॉप से आम लोगों को कोई सहूलियत नहीं है. विभाग ने कुछ महीने पहले बिहार में 700 नये बस पड़ाव का निर्माण करने का निर्णय लिया है. जानकारी के मुताबिक पहले के बने 150 से अधिक स्टॉप पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है और कई की स्थिति जर्जर है क्योंकि यहां बस रुकती नहीं है.

नये बस स्टॉप के बनने से लोगों को होंगे ये फायदे

  • धूप और बारिश से यात्रियों को मिलेगी निजात
  • विशेषकर दव्यांगों को अधिक सुविधा होगी
  • बस पड़ाव पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था होगी
  • पड़ाव पर पुलिस और अन्य आपातकालीन नंबर होगा
  • सड़क सुरक्षा के नियमों की भी रहेगी सभी जानकारी

ग्रामीण इलाकों में बनाया जा रहा 1582 बस स्टॉप

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षित परिवहन को बढ़ावा देने और यात्रियों के सुरक्षित पड़ाव की सुविधा के लिए ग्रामीण इलाकों में 1582 बस स्टॉप बनाया जा रहा है. प्रति बस पड़ाव एक लाख 90 हजार 300 रुपए खर्च किये जा रहे है. अभी 1026 बस पड़ाव का निर्माण कार्य पूरा हो गया है, जबकि 231 बस स्टॉप का निर्माण चल रहा है.

परिवहन विभाग के सचिव ने क्या कहा?

इसके साथ ही विभाग ने 534 प्रखंडों में 700 नये बस स्टॉप बनाने का निर्णय लिया है. इसमें उत्तर बिहार में 316 तो दक्षिण बिहार के जिलों में 318 बस स्टॉप बनाने का निर्णय लिया गया है. बाकी 66 बस स्टॉप निर्माण को लेकर विभाग की तरफ से जल्द ही निर्णय लिया जायेगा. परिवहन विभाग के सचिव राजकुमार के मुताबिक, बस स्टॉप पर गाड़ियां रुके यह सुनिश्चित कराया जायेगा. जिन स्थानों पर अतिक्रमण की शिकायत है. उसे मुक्त कराया जायेगा.