हेडलाइन
छह साल से फरार दो खूनी गिरफ्तार: बिहार STF ने पकड़े मोहम्मद नौशाद और आलम, 2019 में गर्भवती महिला व तीन बच्चों की हत्या के आरोपी
पूरी खबर
पटना/अररिया। बिहार पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वर्ष 2019 में अररिया जिले के बैरगाछी थाना क्षेत्र में एक ही परिवार की गर्भवती महिला और उसके तीन मासूम बच्चों की नृशंस हत्या करने वाले दो मुख्य आरोपी मोहम्मद नौशाद और आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों अपराधी पिछले छह वर्षों से फरार चल रहे थे।
शनिवार, 07 दिसंबर 2025 को बिहार STF की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दोनों वांछित अपराधियों को दबोच लिया। इनकी गिरफ्तारी बैरगाछी थाना कांड संख्या 381/19 के संदर्भ में की गई है।
पुलिस के अनुसार, इस जघन्य कांड में शामिल नौशाद और आलम हत्या के बाद से लगातार स्थान बदलते रहे, जिससे उनकी गिरफ्तारी चुनौतीपूर्ण हो गई थी। STF की टीम ने तकनीकी निगरानी और सतत खुफिया सूचनाओं के आधार पर इन्हें ट्रैक किया और आखिरकार पकड़ने में सफलता पाई।
दोनों के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज
- मो. नौशाद के विरुद्ध बैरगाछी थाना में हत्या सहित 5 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
- आलम के खिलाफ हत्या एवं रंगदारी सहित कुल 4 मामले दर्ज हैं।
दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कहा है कि इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। हत्या कांड के पीड़ित परिवार को लंबे समय बाद न्याय की दिशा में उम्मीद दिखी है।
बिहार पुलिस ने साफ किया है कि फरार अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।