कोचिंग, इंस्टीट्यूट के बाहर नशीली सुई बेचने वालों के खिलाफ कंकड़बाग इलाके में पुलिस ने कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर 3 तस्कर पकड़े गए हैं। पकड़े गए तस्कर सड़क पर, कोचिंग के बाहर सुबह एंट्री टाइम, लंच टाइम और एग्जिट टाइम के समय में एक्टिव थे।
छोटे-छोटे मासूम बच्चों को इसकी लत लगा रहे थे। सर्च के दौरान इनके पास से 151 पीस नशीली सुई बरामद की गई है। ASP सदर अभिनव कुमार ने बताया कि 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए तस्करों का नाम अमरजीत कुमार, सोनम देवी, रवि पासवान है। तीनों रामकृष्णा नगर के रहने वाले हैं। लेकिन कंकड़बाग साईं हॉस्पिटल के पास झुग्गी में रहते हैं।
पूछताछ में तीनों ने बताया है कि इससे पहले कम संख्या में खरीद बिक्री सुई के करते रहते थे। खासकर के मालाही पकड़ी, इसके आस पास रोड के किनारे, निजी संस्थानों के बाहर सुई बेचते थे।
50 से 60 रुपए में बेचते हैं सुई
इन लोगों ने कुछ और लोगों के नाम बताए हैं। इनकी निशानदेही पर कार्रवाई जारी है। तीनों 30 से 40 रुपए में सुई खरीदते हैं और 50 से 60 रुपए में बेचते हैं। बता दें कि इससे पहले भी कंकड़बाग इलाके में बड़े पैमाने पर नशीली सुई बरामद की गई थी।
पत्रकार नगर में गेसिंग के खिलाफ कार्रवाई
इसके अलावा पत्रकार नगर थाना के योगीपुर नहर के पश्चिम पुल के पास से लॉटरी/गेसिंग खेलने और खेलाने के आरोप में तीन अखिलेश कुमार, अजय प्रसाद, प्रमोद कुमार को अरेस्ट किया गया है। इनके पास से लॉटरी कूपन 20 बंडल, कार्बन कॉपी 155 पीस, कटा कूपन 148 पीस, 3 मोबाइल, 2 पोस्टर, कॉपी 4, रजिस्टर 1 बरामद किए गए हैं।