Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:डेवलपमेंट को रफ्तार: 430 योजनाओं के लिए 50,000 करोड़ जारी, तय समय सीमा में काम करने का आदेश - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, December 10, 2025

BIHAR:डेवलपमेंट को रफ्तार: 430 योजनाओं के लिए 50,000 करोड़ जारी, तय समय सीमा में काम करने का आदेश

Bihar CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के लिए 50 हजार करोड़ रुपए खर्च करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बिहार के विकास के लिए 430 योजनाओं को स्वीकृति दी है.

नीतीश कुमार ने 'संकल्प' (नीतीश कुमार के सरकारी आवास और ऑफिस का नाम) में प्रगति यात्रा के दौरान मिले फीडबैक के सिलसिले में बैठक की. बैठक में मुख्य सचिव और और सीनियर ऑफिसर ने प्रेजेंटेशन दिया.

सीएम नीतीश ने किया पोस्ट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर बैठक की जानकारी देते हुए लिखे कि आज यानी बुधवार को 1 अणे मार्ग के 'संकल्प' में प्रगति यात्रा के दौरान घोषित विकास योजनाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को तेजी से काम पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में प्रगति यात्रा के दौरान 430 योजनाओं की स्वीकृति दी गई थी, जो 22 विभागों से संबंधित हैं.

खर्च होंगे 50 हजार करोड़ रुपए

सीएम नीतीश ने आगे लिखा कि मैंने वर्ष 2024 के दिसंबर एवं 2025 के जनवरी-फरवरी माह में प्रगति यात्रा के दौरान सभी जिलों में विकास कार्यों का निरीक्षण किया था. यात्रा के दौरान लोगों से मिले फीडबैक और नई आवश्यकताओं को देखते हुए नई योजनाओं की स्वीकृति दी गई, जिस पर 50 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे.

विकसित राज्यों की श्रेणी में होगा बिहार

नीतीश कुमार ने आगे लिखा कि राज्य के सभी क्षेत्रों और सभी वर्गों के विकास के लिए योजनाबद्ध ढंग से काम किया जा रहा है. लोगों के हित के लिए जो योजनाएं बनाई गई हैं, उन पर पूरी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. हमलोग चाहते हैं कि बिहार देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हो.