Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:स्मैक तस्करी का बड़ा खुलासा: 3 किलो स्मैक, 20 लाख नकद के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, December 18, 2025

BIHAR:स्मैक तस्करी का बड़ा खुलासा: 3 किलो स्मैक, 20 लाख नकद के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

हेडलाईन:
बेगूसराय में स्मैक तस्करी का बड़ा खुलासा: 3 किलो स्मैक, 20 लाख नकद के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

पूरी खबर:
बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। नगर थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 3 किलो स्मैक, 20 लाख रुपये नकद, सोने के जेवरात और मोबाइल फोन के साथ दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी नगर थाना की पुलिस द्वारा की गई।

इस संबंध में सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वेस्ट बंगाल से भारी मात्रा में स्मैक लेकर तस्कर बेगूसराय पहुंचे हैं और यहां बेचने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही बेगूसराय एसपी को अवगत कराया गया, जिसके बाद उनके निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए छापेमारी अभियान चलाया गया।

छापेमारी के दौरान दो स्मैक तस्करों को दबोच लिया गया। तलाशी लेने पर उनके पास से करीब 3 किलो स्मैक, 20 लाख रुपये नकद, सोने के जेवरात, मोबाइल फोन के साथ दो आईडी कार्ड भी बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी अंतरराज्यीय स्मैक तस्कर हैं।

डीएसपी ने बताया कि यह स्मैक बांग्लादेश से लाई जाती थी और बेगूसराय के साथ-साथ खगड़िया जिले में भी इसकी सप्लाई की जाती थी। इस तस्करी नेटवर्क में कुल छह लोग शामिल हैं, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चार अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों और इसके अंतरराज्यीय कनेक्शन की जानकारी जुटाने में लगी है।