बिहार/किशनगंज जिले में उत्पाद विभाग के द्वारा मद्य निषेध अधिनियम के तहत लगातार शराब तस्करों और शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है. इसीक्रम में उत्पाद विभाग के टीम ने फ़रिंगगोला चेक पोस्ट से जांच के दौरान 112.32 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया.
साथ ही एक कार को जप्त किया गया. दूसरी ओर आज़ाद चौक पर एनएच 327 ई उत्पाद विभाग टीम के द्वारा जांच के दौरान 160.64 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए दो तस्कर को गिरफ्तार किया. साथ ही एक कार को जप्त किया गया. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 272.96 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. आगे की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार तीनों तस्कर का सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.